aaj ka suvichar in hindi good morning | suvichar matlb achey vichar aur achey vichar humein mahan insan dwara hi prapt hote hai. jaise ki Mahatma Budh, Swami Vivekanand, Swami Dayanand, Chanakya, Shri. Krishana, Jesus, Mother Teresa, Sh. Lal Bahadur Shashtri, Mahatma Gandhi jaise aur bhi bhut se mahaan vykti hue jo humein prerna dayi Suvichaar dekar gye hai. Aise vichar jo humein jeewan jeene ki sahi rah dikhate hai. Kabhi bhi himmat na haarne ki prerna dete hai. Humein sikhate hai jeewan mein saflta ki aur kaise badhna hai. Dusron ki madd karne ka gyaan dete hai.
aaj ka suvichar in hindi good morning
1. रिश्ते और पतंग जितनी उँचाई पर होते हैं,
काटने वालो की संख्या उतनी अधिक होती हैं ।
2. इस अफ़सोस के साथ न उठो कि कल आप क्या नहीं कर पाए,
बल्कि इस सोच के साथ उठो कि आज आप क्या कर सकते हो...
3. उत्साह जीवन में सबसे बड़ी शक्ति हैं।
अगर आपके पास यह हैं तो जीत आपकी हैं ।
4. नजरअंदाज करो उन लोगों को जो
आपके बारे में पीठ पीछे बात करते हैं,
क्योंकि वो उसी जगह रहने लायक हैं,
आपके पीछे ।
5. बुराई भी होनी जरूरी है,
क्योंकि हर रोज तारीफ मिलेगी तो आगे
नही बढ़ पायेंगे...
aaj ka vichar in hindi for whatsapp, good morning
6. मजबूर और मजबूत में ज्यादा फर्क नही है,
स्वार्थी मनुष्य से दोस्ती करोगे तो वो
आपको मजबूर बना देगा और
सच्चे मनुष्य से दोस्ती करोगे तो वो
आपको मजबूत बनाएगा ।
7. किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व उसके
विचारों का समूह होता है,
जो वह सोचता है,
वैसा वह बन जाता है...
8. संघर्ष प्रकृति का आमन्त्रण" है,
जो स्वीकार करता है,
वही आगे बढ़ता है...
9. कुछ तकलीफें हमारा इम्तेहान लेने नहीं
बल्कि हमारे साथ जुड़े लोगों की
पहचान कराने आती हैं...
10. वो आगे बढ़ते है, जो सूरज को जगाते है,
वो पीछे रह जाते हैं,
जिनको सूरज जगाता है ।
Also Read: 21+ Motivational Quotes For Students english
aaj ka vichar in hindi good morning
11. चाहे आप में कितनी भी योग्यता क्यों न हो,
केवल एकाग्रचित्त होकर ही आप
महान कार्य कर सकते हैं ।
12. आत्मा के सन्तोष का दूसरा नाम स्वर्ग है ।
13. कोई असत्य से सत्य नहीं पा सकता,
सत्य को पाने के लिए हमेशा
सत्य का आचरण
करना ही होगा ।
14. बुराई की विशेषता यह है,
कि ये कभी हार नहीं मानती परन्तु,
अच्छाई की विशेषता यह है,
कि ये कभी हारती नहीं...
15. संदेह, मुसीबत के पहाड़ों का निर्माण करता हैं,
और विश्वास पहाड़ों में से भी
रास्ते का निर्माण करता है...
Also Read: 21 thoughts in hindi on life
aaj ka shubh vichar
16. उम्र थका नहीं सकती,
ठोकरें गिरा नहीं सकती,
अगर जीतने की जिद हो तो,
परिस्थितियाँ हरा नहीं सकतीं...
17. धीरज रखने वाला आदमी आत्मविश्वास की
नाव पर सवार होकर, मुसीबत की नदी को
सफ़लता पूर्वक पार कर जाता है...
18. तभी तक पुछे जाओगे जब तक काम आओगे,
चिरगो के जलते ही बुझा दी जाती हैं
माचिस की तीलियाँ।
19. हमारे व्यक्तित्व का बदलाव हमारी सोच से ही
प्रारम्भ होता है, यदि हम अपनी सोच को
बदल दें, तो हमारी वाणी और
कर्म खुद ही बदल जाएंगे...
20. जीतता वह है जिसमें शौर्य होता है,
धैर्य होता है, साहस होता है,
सत्व होता है, धर्म होता है।
Also Read: Hindi thoughts for school assembly
suvichar in hindi for school
21. इंसान के जिस्म का सबसे खुबसूरत हिस्सा दिल होता है,
अगर वही साफ़ नहीं हैं तो चमकता
चेहरा किसी काम का नहीं...
22. लंबा धागा और लंबी ज़ुबान केवल समस्याएं ही देते है,
इसलिए धागे को लपेट कर और ज़ुबान को
समेटकर रखना ही उचित है...
23. धैर्य रखिये, आसान बनने से पहले
सभी चीजें कठिन होती हैं...
Little Request:
aaj ka suvichar in hindi good morning | agar aapko pasand aaye to apne doston ke sath jrur share karna aisa karne se unko bhi achey vichaaron ka gyaan hoga. Aap share karne ke liye Facebook, Twitter, Whatsapp, Linkedin, Reddit ka use kar skte hain.
3 Comments
Arnav
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteThe best👌👌👌
ReplyDelete